Akshay Tritiya is celebrated as an auspicious hindu festival where people buy gold. From this day it is believed that the holy Char Dham yatra begins. In this video we are telling you about the dates for the Yatra.
अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को है इस दिन से चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी क्योंकि इस दिन गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुल जाएंगे। लेकिन इस साल कुछ ऐसा संयोग बना है कि केदारनाथ के कपाट अक्षय तृतीया के 11 दिन बाद 29 अप्रैल को और बदरीनाथ के कपाट अक्षय तृतीय के 12 दिन बाद 30 अप्रैल को खुल रहे हैं।